Which Subject To Take In 11th – 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

Which Subject To Take In 11th? नमस्कार साथियों : आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गाइड किया जाएगा की आपने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब आपके पास मन में यही सवाल उठ रहा होगा की दसवीं तक तो एक समान सब्जेक्ट थे, लेकिन 11वीं कक्षा में आने पर अब अपने रुचि और करियर को ध्यान में रखते हुए सब्जेक्ट का चुनाव उस कैटेगरी के हिसाब से करना होगा जिसमें आपका इंटरेस्ट हो या आपको किसी भी जॉब करियर डिपार्टमेंट के हिसाब से चुनाव करना होगा।

WhatsApp Group
Telegram Channel

Keep the following points in mind while choosing subjects in class 11th:

रुचि और पसंद:

सबसे पहले आप सोचें कि आपको किस विषय में सबसे अधिक रुचि है। जैसे की आपको विज्ञान विषय- इसमें ज्यादा रुचि है तो आप विज्ञान गणित जैसे सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।वाणिज्य या कॉमर्स विषय- इसमें आपको रुचि है तो व्यापार अर्थशास्त्र या वित्तीय जैसे सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।

भविष्य का करियर टारगेट:

आने वाले भविष्य में अपने करियर को एक लक्ष्य के अनुसार विषय का चुनाव कर सकते हैं जैसे कि – अगर आप इंजीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर या प्रैक्टिकल तरीके से चीजों को करना पसंद करते हैं तो विज्ञान सब्जेक्ट को लेना होगा।- अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट, मैनेजर, या बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो वाणिज्य स्ट्रीम ले सकते है।- आपका मन अगर शिक्षक सिविल सेवाओं मनोविज्ञानता सामाजिक कामों में है तो ह्यूमैनिटीज कला वर्ग विषय का चुनाव कर सकते हैं।

मजबूत और कमजोर विषयों पर विचार-

  • इसमें आपको पता करना पड़ेगा कि पिछली कक्षाओं में किन विश्व में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस रहे और किन विषयों में सबसे कम परफॉर्मेंस रहा हैं इसका आप आकलन करके पता कर सकते हैं। इसलिए आपको कमजोर विषय हैं उसको पकड़ बनाना पड़ेगा और जो स्ट्रांग विषय हैं उसकी और ध्यान देकर आगे बढ़ना होगा।
  • सलाह और गाइडेंस के हिसाब परामर्श लें- अपने सब्जेक्ट को चुनने के लिए अपने अभिभावकों को शिक्षकों और करियर काउंसलर के माध्यम से अपनी क्षमताओं और रुचि के हिसाब से आपको सही दिशा में जाने के लिए यह जानकारी लेना उचित रहेगा।

वैकल्पिक विषय पर विचार-

कहीं ऐसे विद्यालय भी हैं उसमें वैकल्पिक सब्जेक्ट का चुनाव किया जाता है जैसे कंप्यूटर साइंस फाइन आर्ट्स शारीरिक शिक्षा इन सब्जेक्टों के साथ संतुलन बनाए रखना हैं ताकि आपके अध्ययन करने में कोई दिक्कत ना हो। सही विषय चुनना आपके शैक्षिक और करियर की दिशा को तय करता है, इसलिए इसे सोच-समझकर चुनें।

11वीं कक्षा में छात्रों के पास तीन प्रमुख स्ट्रीम्स होते हैं:सबसे पहले हम बात करेंगे

1. विज्ञान (Science): भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अनिवार्य विषय। इसके साथ आप गणित (Maths) या जीवविज्ञान (Biology) का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ऑप्शन में सब्जेक्ट कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, या अन्य अतिरिक्त विषय

2. वाणिज्य (Commerce): बिजनेस स्टडीज अर्थशास्त्र अकाउंटेंसी अनिवार्य विषय। इसी के साथ ऑप्शन सब्जेक्ट जैसे शारीरिक शिक्षा सूचना प्रौद्योगिकी का भी चयन कर सकते हैं।

3. कला (Arts/Humanities): आर्ट्स क विषय जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान इत्यादिका चुनाव कर सकतेहैं। किसी के साथ ऑप्शन सब्जेक्ट जैसे शारीरिक शिक्षा गृह विज्ञान संगीत या अन्य सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।

इन विषयों के अनुसार आपके करियर और रुचियां के हिसाब से विषयों का चुनाव कर सकते हैं। आपका पसंदीदा अनुसार अलग-अलग सरिता के तहत आप विषयों को सुन सकते हैं।

आपके अनुसार विषयों को रुचि और क्षमता के अनुसार की मुख्य बातें:

  • आप द्वारा चिन्हित सब्जेक्ट में प्रयोग करना और अन्य चीजों को सीखना पसंद है तो साइंस विषय सबसे अच्छा रहेगा।
  • यदि आप द्वारा क्रिएटिव और सोने पर पसंद करते हैं तो आर्ट सब्जेक्ट को सुन सकते हैं।
  • यदि आपके द्वारा नंबरों और अकाउंटेंसी जैसे बिजनेस व्यापार वाणिज्य आदि में रुचि जागृत होती है तो आप कॉमर्स सब्जेक्ट को सुन सकते हैं।
  • 11वीं के सब्जेक्ट आसान नहीं होते, इसलिए जिन विषयों में आपको कमांड हो, वही विषय चुनें।
  • जैसे ही आप 11th क्लास में विषय को लेते हैं तो उसी के मुताबिक आगे की पढ़ाई के हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव होता है।
  • सीधी बात कही जाए तो इंजीनियर बनना चाहते हैं तो 11th और 12th क्लास में आप साइंस स्ट्रीम को जैसे साइंस के साथ मैथ सब्जेक्ट होना जरूरी है ।
  • इसी के साथ आप 11th और 12th क्लास में विज्ञान विषय के साथ बायोलॉजी सब्जेक्ट को चंगे तो बेस्ट रहेगा।
  • CA चार्टर्ड अकाउंट बैंक में मैनेजर के तौर की सर्विस लेना या आधार अकाउंटेंसी का काम करने हेतु कॉमर्स सब्जेक्ट का आप चयन कर सकते हैं। आपकी चॉइस आपके सब्जेक्ट के हिसाब से अलग-अलग रहती हैं।

विषय की दिखा देखी:

कई बार ऐसा होता है कि जिस क्लास के अनुसार सब्जेक्ट को अलग-अलग बात जाता है तो एक विषय के अनुसार सभी की अलग-अलग चॉइस होती हैं उसी के तहत एक छात्र या छात्रों द्वारा विषय के चुनाव में एक ही तरह के सब्जेक्ट का चुनाव किया जाता है तो जैसे किसी छात्र या छात्रा को उसे सब्जेक्ट द्वारा चिन्हित में रुचि और इंटरेस्ट नहीं होती है तो उसे विषय को चुना अच्छा नहीं रहेगा इसी के लिए आप अपनी पसंदीदा चॉइस और भविष्य करियर के हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इस आर्टिकल मे हमने आपको ‘Sahara India Refund Start के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

विशेष:-

हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।धन्यवाद

Note :-

यह सारी जो भी जानकारी आपको प्रोवाइड की जा रही है वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा हमारी वेबसाइट से एक आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

Which Subject To Take In 11th : Check

Which Subject To Take In 11thClick Here
AdmissionClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Latest Update 2024

Leave a Comment