Home Loan : होम लोन, घर खरीदने के लिए लिया जाने वाला सिक्योर्ड लोन!

होम लोन की शुरुआत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2015 में गई!

WhatsApp Group
Telegram Channel

Home Loan क्या हैं?

नमस्कार साथियों आज एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बात करेंगे जो इंसान को लाइफ जीने के बाद की सरकार द्वारा उनके पास घर परिवार को आर्थिक सहायता राशि देती है , होम लोन एक प्रकार का ग्रह ऋण है. जिसे एक व्यक्ति और बैंक के मध्य निश्चित कार्यकाल के लिए ऋण लिया जाता है. जिसे उसे व्यक्ति द्वारा सीमित समय तक पूर्ण रूप से चुकाना पड़ता हैं. होम लोन,व्यक्ति अपने  घर को बनाने या घर को खरीदने तथा घर का रिनोवेशन करने के लिए बैंक से ऋण लिया जाता है. इससे व्यक्ति शुरुआती दामों में बेहतर घर लेने के योग्य बन जाता है.

होम लोन के प्रकार –

  • मुख्य रूप से होम लोन दो प्रकार के होते हैं 1.होम लोन, 2.कंस्ट्रक्शन होम लोन.
  • 1.जमीन ऋण – जमीन खरीदने के लिए लिया गया ऋण.
    2. जॉइंट होम लोन – दो व्यक्तियों का संयुक्त रूप से लिया गया बैंक से ऋण.
    3. होम लोन – घर को खरीदने के लिए लिया गया ऋण.
    4. होम रिनोवेशन लोन- ग्रह स्थिति सुधारने के लिए लिया ऋण.
    5. होम विस्तार ऋण – घर के अंदर किसी स्थान को बढ़ाना या नया बनाने के लिए लिया ऋण.
    6. कंस्ट्रक्शन होम लोन – घर को बनाने के लिए लिया गया लोन.

होम लोन के फायदे :

1. कम ब्याज दर में लोन मिल जाता हैं.
2. इंटरेस्ट रेट पर हर वर्ष ₹200000 रूपए पर टैक्स की छूट इनकम टैक्स सेक्शन 24B के मुताबिक.प्रिंसिपल अमाउंट में 1.5 लाख रुपए तक की छूट सेक्शन 80 C के तहत.
3. EMI चुकाते समय पैसो के बचत.
4. अपने घर के मालिक खुद बन सकते हैं.
5. होम लोन चुकाने की अवधि 30 साल तक की होती है जिससे आप आराम से कम ब्याज दर में तो उनको चुका सकते हैं.
6. आप होम लोन जितना अच्छा है उतना ले सकते हैं.
7. आप घर को नया बनाने, घर खरीदने याघर का रिनोवेशन करने के लिए भी आप लोन ले सकते हैं.

क्या योग्यता होनी चाहिए:

1. उम्र आपकी 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए.
2. प्रतिमाह आपकी इनकम कम से कम 15000 रूपए होनी चाहिए.
3. आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होना चाहिए.स्कोर 650 से ऊपर होना चाहिए
4. आमतौर पर सभी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

प्रमुख बैंक होम लोन के लिए :

होम लोन के लिए प्रमुख बैंक निम्नलिखित हैं.
1.PNB
2. SBI
3. HDFC
4. Indian Bank
5. BOB

बैंको का लोन के प्रति Interest Rate :

बैंकों की होम लोन के प्रति ब्याज दर.
1.PNB -8.55%
2.SBI- 8.35%
3.HDFC- 8.40%
4.Indian Bank-8.40%
5.BOB-7.95%

होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज :

1. Pen Card
2. Aadhar Card
3. Driving License
4. Passport
5. Light Bill
6. Identity Proof
7. Bank Statement
8. Property Information
9. Salary Slip etc.

निष्कर्ष

मुझे आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इस आर्टिकल मे हमने आपको होम लोन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

विशेष:-
हमारी साइड Free Govt Job के  द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।
धन्यवाद

Note :-
यह सारी जो भी जानकारी आपको प्रोवाइड की जा रही है वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा हमारी वेबसाइट से एक आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

Home Loan

Home LoanClick Here
insuranceClick Here
Home PageClick Here

latest update

Leave a Comment