Doctor Nurse Kese Bane ? आईए जानते हैं।

WhatsApp Group
Telegram Channel

नर्स कैसे बने? आईए जानते हैं।

नर्स लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य सेवा का एक प्रशिक्षित कार्य है.नर्स के मुख्य कार्य यह होते हैं कि मरीज की देखभाल करना और डॉक्टर की सहायता करना.नर्स रोगियों को स्वस्थ रखने के लिए उनके स्वास्थ्य की देखभाल करता हैं। नस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, कौन-कौन से एग्जाम को क्लियर करना होता है,और कौन सी स्टडी लाइन का चयन करनी होती है, आइए इन सब के बारे में जानते हैं।

Nurse बनने के लिए क्या करना होता है-

सर्वप्रथम आपको नर्स बनने के लिए नर्सिंग कोर्स होना आवश्यक है.नर्सिंग कोर्स के तीन प्रकार होते हैं मुख्यतः

ANM ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफ

इसके अंदर आप सहायक नर्स और मिडवाइफ बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स की समय सीमा 2 साल की होती है.अर्थात 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है. 6 महीने के इंटर्नशिप होती हैं. इसमें Monthly payment 15000 से 40000 के मध्य होती हैं.

GNM(जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)-

GNM करने के बाद आपको अस्पताल के अंदर नर्स की नौकरी प्राप्त होती है. 4 वर्ष का GNM डिप्लोमा कोर्स होता है। इसमें छात्र अस्पताल के अंदर नर्स के रूप में कार्य करते हैं।

BSC NURSING –

4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है. यह कोर्स करने के बाद आप नर्सिंग स्टाफ,सीनियर नर्स,अस्पताल की नर्स,जैसी नौकरी मिल जाती है।
इन तीनों में से आपको किसी एक कोर्स को लेकर आगे बढ़ना होता है.

क्या योग्यताओं की आवश्यकता होती है नर्स बनने के लिए-

उम्मीदवार के 10th और 12th के अंदर 40% अंक से अधिक होने चाहिए. विज्ञान विषय और पीसीबी के अंदर अच्छे अंक प्राप्त होने चाहिए. उम्मीदवार के विज्ञान कला और वाणिज्य विषय के साथ 12th उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
ऊपर दिए हुए तीनों को समय से किसी एक कोर्स का होना आवश्यक है.आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. कम से कम आयु 18 वर्ष तो जरूरी हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

नर्स के महत्वपूर्ण कार्य-

अस्पताल के अंदर नर्सिंग स्टाफ का एकमात्र कर्तव्य है यह हैं की मरीजों की देखभालकर उन्हें जल्दी स्वस्थ बनाएं।
उनको समय-समय पर दवा वितरण करें या दें।
दवाइयां का पूर्ण रूप से रिकॉर्ड बनाना।
मरीज के डाउट्स क्लियर करना।
उन्हें बीमारी के प्रति मोटिवेट करना और सलाह देना।
पास रहकर मरीज को दवाई देना जब तक वह उसे दवाई को पूर्ण रूप से ना लें।
मरीज को आराम से वह सरलता से समझाना।
नस बनने के बाद आपका सर्वप्रथम कर्तव्य रोगियों की देखभाल और स्वास्थ्य का ध्यान रखना।

निष्कर्ष

हमें आशा है की आपको आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इसमे हमने आपको नर्स कैसे बने? About सारी जानकारी दी है।

विशेष:-

हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।
धन्यवाद

Note :-

सारी जो यह जानकारी आपको दी हैं वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा आर्टिकल content के द्वारा दी जा रही है।

Doctor Nurse Kese Bane Tips : Check

Home Page
Click Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Latest Update 2024

Doctor Nurse Kese Bane ?

Leave a Comment