BANK MANAGER बनने के लिए क्या करें –

नमस्कार साथियों : इसमें हम बात करेंगे की BANK MANAGER बनने के लिए क्या करें – किसी भी बैंक विभाग और शाखा की दैनिक संचालन की देखरेख करना और उसे संभालना ही बैंक मैनेजर का कार्य होता है.बैंक मैनेजर यानी ग्राहकों को सुनिश्चित सेवा प्रदान करना. बैंक शाखा के वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करना. बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या योग्यताओं की आवश्यकता होती हैं, कौन-कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं, बैंक मैनेजर के क्या कार्य होते हैं, इन सब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करेंगे.

WhatsApp Group
Telegram Channel

Bank Manager कैसे बने –

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती हैं जैसे निम्न-

1.आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए.

2. स्नातक डिग्री में 55% अंक से कम नहीं होने चाहिए.

3. इसके अंदर आप MBA या बीबीए का कोर्स करना होता हैं.

4. इसके बाद आप भारतीय स्टेट बैंक(SBI) या बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की बैंक पीओ EXAM क्लियर करना होता हैं.

5. सिलेबस के अंदर बैंक परीक्षा के मुताबिक गणित, सामान्य ज्ञान,वित्तीय ज्ञान, मनोविज्ञान, जैसे सब्जेक्ट होते हैं, जिन्हें आपको पढ़ना होता है.

6. बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको बैंक के बारे में नॉलेज होना चाहिए इसके लिए आप किसी बैंक कर्मचारी सेज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक मैनेजर के क्या कार्य होते हैं-

  • बैंक मैनेजर बनने के बाद आपको बहुत से कार्यों का कर्तव्य होता है, उनमें से कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्न है-
  • बैंक मैनेजर का प्रथम कर्तव्य यह होता है कि वह अपने ग्राहकों को उच्च सेवाएं प्रदान करें.ग्राहकों की समस्याओं को दूर करें.
  • 2बैंक शाखा के मध्य होने वाले जोखिम मैनेजमेंट पर ध्यान देना.
  • रिपोर्ट तैयार करना शाखा मैनेजमेंट या प्रदर्शन पर.
  • बैंक का प्रचार प्रसार, बैंकिंग सेवाओ को बढ़ावा देना.
  • बैंक में होने वाली daily गतिविधियों पर नजर रखना.
  • बैंक सेवाओं को डिजिटल रूप से बढ़ावा देना.
  • नगद और लेन-देन के कार्यों को सुव्यवस्थित या सुनिश्चित ढंग से करना.
  • बैंक शाखा को अपने क्षेत्र में व्यवसाय के तरीकों और उन पर आकलन कर बैंक को बढ़ावा देना.
  • बैंक में होने वाले जोखिम मैनेजमेंट को साथ मिलकर सॉल्व करना.
  • बैंक में कार्य कर रहे सभी टीम मेंबर की सहायता करना, मोटिवेशन देना.
  • बैंक में होने वाले सभी कार्यों को सुनिश्चित तरीके से करना.

बैंक मैनेजर के लिए आवश्यक जानकारी-

  • बैंक मैनेजर को राष्ट्रीय अवकाश के दिन अवकाश मिलता है.
  • बैंक शाखा के अंदर हर Sunday अवकाश होता है.
  • बैंक शाखा के अंदर सेकंड सैटरडे को अवकाश होता है.
  • बैंक मैनेजर की सालाना सैलरी 3.50 लाख तक होती हैं जो की 1 साल से कम अनुभव वाले बैंक मैनेजर के लिए.
  • वहीं अगर 1 साल से 9 साल के बीच का अनुभव किसी बैंक मैनेजर के पास हो तो इसकी सालाना सैलरी 100000 से शुरू होकर 19 लाख तक की होती हैं.
  • जिसका औसत मासिक वेतन लगभग 10 लाख के करीब हो जाता है.
  • बैंक मैनेजर का प्रमुख कार्य होता है बैंक की प्रतिष्ठा और ग्राहक के मध्य संबंध स्थापित करना.

निष्कर्ष
हमें आशा है की आपको आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इसमे हमने आपको ……. About सारी जानकारी दी है।

विशेष:-
हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।
धन्यवाद

Note :-
सारी जो यह जानकारी आपको दी हैं वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा आर्टिकल content के द्वारा दी जा रही है।

Bank Manager कैसे बने Tips : Check

Home Page Bank Manager कैसे बने
Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Latest Update 2024

Bank Manager कैसे बने

Leave a Comment