Auto Mobile Insurance : क्या होता हैं?

Auto Mobile Insurance

नमस्कार साथियों आज एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बात करेंगे , ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस को हम वाहन बीमा या मोटर बीमा के नाम से भी जानते हैं. इस बीमा की शुरुआत 20 वीं सदी की शुरुआत में प्रारम्भ हुई.इस ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस में वाहन से जुड़ी समस्या का हल किया जाता हैं.अब हम आपको ऑटो मोबाइल बीमा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे –

WhatsApp Group
Telegram Channel

Auto Mobile बीमा क्या हैं?

ओटो मोबाइल बीमा के द्वारा वाहन को होने वाला नुकसान जैसे एक्सीडेंट, वाहन की चोरी, वाहन को आर्थिक रूप से पहुंचाया गया नुकसान,और प्रकृति से होने वाला नुकसान इस प्रकार के सभी नुकसान की भरपाई की जाती हैं.इस बीमा में यदि वाहन चालक को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो उसका भी कवरेज प्राप्त होता है.कानूनी रूप से भारत में चलने वाले सभी वाहनों का बीमा होना आवश्यक होता हैं. यह बीमा सभी प्रकार के व्हीकल जैसे मोटरसाइकिल,कार,ट्रकों और अन्य सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए यह बीमा उपलब्ध होता हैं।

Auto Mobile पॉलिसी

ऑटोमोबाइल बीमा में बीमा धारक और बीमा कंपनी के एजेंट के मध्य एक कानूनी शर्ते होती हैं.वाहन को हुई सती या आर्थिक हानि को कवर करती है. इस पॉलिसी के तहत वाहन से होने वाली दुर्घटना से थर्ड पर्सन को हुई नुकसान की भरपाई होती है.

Types Of Automobile

ऑटोमोबाइल बीमा तीन प्रकार के होते हैं- थर्ड पार्टी,कॉम्प्रिहेंसिव,ऑन डेमेज इन्शुरन्स यह मुख्य रूप से होते हैं. तीनों में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।

1.थर्ड पार्टी इन्शुरन्स – थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मैं एक्सीडेंट के दौरान हुए तीसरे व्यक्ति को नुकसान की भरपाई होती है। इसमें गाड़ी और व्यक्ति दोनों को सुविधा प्राप्त की जाती है. व्यक्ति को चोट लगने पर उसे एक कवरेज दिया जाता है. अगर गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट हो जाए और आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ना हो तो आपको कानूनी नियमों के तहत जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस गाड़ी चलाते वक्त होना बहुत आवश्यक है. इससे चिकित्सा सेवा, वाहन की मरम्मत और भी अन्य सेवाएं प्राप्त होती हैं।

2 कॉम्प्रिहेंसिव–  इस प्रकार के इंश्योरेंस में दोनों पार्टियों को लाभ प्राप्त होता है. एक्सीडेंट के पश्चात चोट लगना,वाहन को नुकसान या वाहन की चोरी हो जाना, ऐसी सभी व्यवस्था उपलब्ध की जाती है इस इन्शुरन्स के माध्यम से. यह एक सुचारू पॉलिसी है।

3 ऑन डेमेज इन्शुरन्स– इस इंश्योरेंस में भी वाहन को होने वाले नुकसान को पूर्ण रूप से कवर किया जाता है. इसमें भी प्राकृतिक आपदाएं,वाहन की चोरी या वाहन नुकसान होने पर कवरेज दिया जाता हैं।

Price Of Automobile 

  • इंश्योरेंस की कीमत वाहन के नए और पुराने होने पर निर्भर करती हैं। गाड़ी के इंजन की क्षमता पर भी निर्भर होती हैं।
  • यदि गाड़ी का इंजन 1000 CCक्षमता से भी कम है तो बजाज ओलीयंस के मुताबिक शुरुआती रेट 2072 रुपए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत होती हैं।
  • और यदि गाड़ी का इंजन 1000 CC  क्षमता से कम है तो एचडीएफसी एग्रो के मुताबिक 2094 रूपए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत होती हैं।
  • यदि गाड़ी के इंजन 1000 CC से अधिक और 1500 CCसे कम हो तो प्रीमियम इंश्योरेंस 3221 रुपए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत होगी।
  • गाड़ी का इंजन 1500 सीसी से अधिक है तो प्रीमियम इन्शुरन्स 7890 रूपए  थर्ड पार्टी इन्शुरन्स की कीमत होगी.

ऑटोमोबाइल बीमा के लाभ:

  • वाहन बीमा के मुख्य रूप से यह लाभ है कि प्राकृतिक आपदाएं,
  • एक्सीडेंट,
  • गाड़ी का चोरी हो जाना ऐसे बड़े नुकसान होने पर एक कवरेज देना.
  • एक्सीडेंट से हुए नुकसान को कवर करना।

विशेष महत्व :

ऑटोमोबाइल बीमा से गाड़ी और व्यक्ति दोनों को सुविधा प्राप्त होती है. इससे गाड़ी में होने वाले भारी नुकसान को कवर कर दिया जाता हैं. कम लागत में काम हो जाता हैं।

ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस कैसे प्राप्त करें।

ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस खरीदने के लिए ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस इस वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट ओपन करने के बाद वहां अपनी जरूरी जानकारी डालें. जानकारी में नाम,ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, वेबसाइट पर डाले. जानकारी डालने के बाद अपने पसंद का इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त करें. कवरेज प्राप्त करने के बाद राशि का भुगतान करें, भुगतान के पश्चात ईमेल आईडी पर सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर ले।

Auto Mobile Insurance : किसी भी वाहनऑटोमोबाइल इंश्योरेंस के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (मूल प्रति)
  • दावा प्रपत्र
  • एफ़आईआर की कॉपी
  • टैक्स की रसीद
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • फ़िटनेस प्रमाण पत्र
  • मूल बीमा पॉलिसी के कागज़ात
  • लोड चालान
  • रूट की अनुमति

निष्कर्ष

मुझे आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इस आर्टिकल मे हमने आपको ऑटो मोबाइल बीमा के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

विशेष:-

हमारी साइड Free Govt Job के  द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।

धन्यवाद

Note :-

यह सारी जो भी जानकारी आपको प्रोवाइड की जा रही है वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा हमारी वेबसाइट से एक आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

Auto Mobile Insurance Check

Auto Mobile InsuranceClick Here
insuranceClick Here
Home PageClick Here

latest update

Leave a Comment