HOME LOAN EMI – EQUATED MONTHLY INSTALLMENT : 10 लाख रुपए का होम लोन लेने पर 10 साल के अंदर EMI की ब्याज दरें

WhatsApp Group
Telegram Channel

HOME LOAN EMI – EQUATED MONTHLY INSTALLMENT नमस्कार साथियों : आज आपके बीच एक बेहतरीन टॉपिक को लेकर आए जिसमें हम बात करेंगे की घर खरीदने,के लिए बैंक से लिए गई धनराशि को ही होम लोन कहा जाता है।होम लोन एक प्रकार का ग्रह ऋण है. जिसे एक व्यक्ति औरबैंक के मध्य निश्चित कार्यकाल के लिए ऋण लिया जाता है. जिसे उसे व्यक्ति द्वारा सीमित समय तक पूर्ण रूप से चुकाना पड़ता हैं।

होम लोन,व्यक्ति अपने घर को बनाने या घर को खरीदने तथा घर का रिनोवेशन करने के लिए बैंक से ऋण लिया जाता है।

होम लोन EMI कैलकुलेटर क्या है इसके बारे में हम विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करते हैं, आईए जानते हैं।

होम लोन EMI कैलकुलेटर क्या है?

घर खरीदने तथा नवीनीकृत करवाने के लिए बैंक अथवा किसी अन्य वित्तीय संस्थान से लिए गए लोन को आसान किस्तों मे या ब्याज के तौर पर उसी बैंक या वित्तीय संस्थान में वापस जमा करवाना ही होम लोन की EMI कहलाता है। इस सभी राशि को बैंक के द्वारा जिस गणना के हिसाब से प्राप्त किया जाता है उसे ही EMI कैलकुलेटर कहते हैं।

होम लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं तथा दस्तावेजों का होना आवश्यक होता है :-

  • सर्वप्रथम आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर ही बैंक के द्वारा आपको होम लोन दिया जाता है अर्थात आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए लगभग 750+ होना चाहिए।
  • उपभोक्ता की मंथली इनकम के अनुसार बैंक आपको होम लोन देता है।
  • जिस संपत्ति को आप खरीदना चाहते हो उसके आधार पर भी आपको होम लोन प्रदान किया जाता है।
  • बैंक अधिकारी के द्वारा आपकी आर्थिक स्थिति के आधार पर भी आपको होम लोन प्रदान किया जाता है या उसकी जानकारी रखी जाती है।

होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • दस्तावेज के रूप में आपके पास आधार कार्ड,पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक होता है।
  • होम लोन के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक होता है।
  • होम लोन के लिए खाताधारक की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसमें खाता धारक की किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में अन्य EMI बकाया नहीं होनी चाहिए।

होम लोन में 10 लाख रुपए तक का लोन लेने पर 10 साल बाद कितना % ब्याज चुकाना पड़ता है:-

ब्याज दर:

  • प्रत्येक वित्तीय संस्थान अथवा बैंक में ब्याज की दर अलग-अलग होती है। इस होम लोन की राशि को मासिक किस्तों के रूप में जमा करवाया जाता है। 10 साल के लिए 10 लाख रुपए तक के ब्याज को कितना प्रतिशत जमा करवाना होता है जिसे हम EMI कैलकुलेटर के द्वारा ध्यान करेंगे।
  • प्रत्येक बैंक का ब्याज दर अलग-अलग होता है, माना किसी बैंक शाखा से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करने पर 7.9% ब्याज चुकाना पड़ता है,तो EMI की राशि को निम्न प्रकार से ज्ञात किया जाता है। इसके तहत मासिक आधार पर आपको 120 किस्तें चुकानी पड़ती है 10 वर्ष के अंदर. होम लोन कर्ता को मासिक आधार पर 12,080 रूपये का भुगतान करना होता है। इसके तहत 120 किस्तों के रूप में 14,49,598 रुपए की धनराशि आपको बैंक को जमा करवानी होती है, इसमें बैंक का कुल इंटरेस्ट 4,49,598 रुपए होता है।

यही EMI कैलकुलेटर होता है हालांकि मासिक EMI का निर्धारण बैंक की ब्याज दर पर निर्भर करता है। यदि आपके बैंक की ब्याज दर अधिक होती है तो आपकी EMI किस्त भी अधिक होती है और यदि आपकी ब्याज दर कम होती है तो आपकी मासिक EMI किस्त भी कम होती है।

निष्कर्ष

हमें आशा है की आपको आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इसमे हमने आपको Home Loan EMI About सारी जानकारी दी है।

विशेष:-

हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।
धन्यवाद

Note :-

सारी जो यह जानकारी आपको दी हैं वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा आर्टिकल content के द्वारा दी जा रही है।

HOME LOAN EMI Tips : Check

Home Page 
Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Latest Update 2024

HOME LOAN EMI - EQUATED MONTHLY INSTALLMENT

Leave a Comment