10th Board Exam Preparation Ki Tricks And Study : नमस्कार साथियों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गाइड किया जाएगा की दसवीं बोर्ड की तैयारी कैसे करें, बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने और 10वीं में टॉप करने के लिए अभी से कमर कस लें. अगले कुछ महीनों तक स्ट्रिक्ट टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करें और अपना वक्त बर्बाद न करें, बना लें टाइम टेबल नियमित पढ़ाई करने के लिए शेड्यूल बनाकर उसका पालन अनिवार्य रूप से करें,
प्लान बनाएं
दसवीं बोर्ड की तैयारी के लिए सर्वप्रथम पहला कदम हमारा स्टडी प्लान की तरफ होना चाहिए. दसवीं बोर्ड के लिए तैयारी एक सुसारु रूप से तैयारी शुरू करनी चाहिए. बोर्ड की तैयारी के लिए एक आवश्यक स्टडी प्लान होना बहुत जरूरी है. स्टडी प्लान को बनाकर उसे नियमित रूप से फॉलो करना. प्लेन के मुताबिक स्टडी मैटेरियल को कवर करना.
कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जिसकी मदद से आप एक महत्वपूर्ण और आवश्यक स्टडी प्लान बना सकते हैं. जो की निम्नलिखित है.
1.Time Table
सर्वप्रथम अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार एक टाइम टेबल बनाना. टाइम टेबल के अंदर अपने सभी सब्जेक्ट को अपने-अपने हिस्सों में डिवाइड करके उसी के अनुसार स्टडी करना. टाइम टेबल सटीक और व्यवस्थित रूप से बनाना जिससे आपको उसे फॉलो करने में आसानी हो. टाइम टेबल को अवस्थित ढंग से ना बनाएं. जिस सब्जेक्ट में आपको कठिनाई महसूस होती हैं उसे अपनी टाइम टेबल में सर्वप्रथम स्थान दे ताकि कठिन से सरल की ओर टाइम टेबल को फॉलो करना आसान होता है.
2.Notes बनाए
सभी सब्जेक्ट्स के व्यवस्थित नोट्स बनाएं. मैन टॉपिक को अंडरलाइन करें या हाइलाइट करें. नोटिस के अंदर महत्वपूर्ण टॉपिक को ले जिससे रिवीजन में आसानी हो. नोट्स अपनी खुद की हैंडराइटिंग में लिखें ताकि समझने ओर याद रखने में आसानी हो. नोट्स को शॉर्ट फॉर्म में लिखें हैं. नोटिस के अंदर चार्ट स्वच्छता से बनाएं और स्वयं बनाएं. नोट्स सरल भाषा में बनाएं.
3.रिवीजन करें
स्टडी प्लान में सबसे जरूरी होता है सब्जेक्टस का रिवीजन करना. दसवीं में जितने भी स्टडी मैटेरियल्स हैं आपके पास और सबका एक टाइम टेबल के अनुसार रिवीजन करना जरूरी होता है. रीवीजन में कठिन विषय को सर्वप्रथम लेकर उसे अच्छे से रिवीजन करना. रिवीजन के बीच-बीच में गैप लेते रहे ताकि दिमाग फ्रेश रहे. रीवीजन नोट्स के दौरान करें. कठिन विषयों को समय ज्यादा दें. रीवीजन में कम से कम दिन में 10 से 12 घंटे स्टडी करें.
4.Regular Study:-
स्टडी के लिए आवश्यक यह हैं कि आप अपना डेली रूटीन को फॉलो करें. रेगुलर रूटीन बनाए रखें उसे रूटिंग पर कायम रहे. शुरुआती दिनों में कम स्टडी करें लेकिन रेगुलर करें. ऐसा ना करें कि एक दिन अपने 12 से 14 घंटे पढ़ाई करके अगले दिन बिल्कुल ही ना पढ़े. पहले कुछ दिनों में 2 से 4 घंटे पढ़े,दूसरे दिन 4 से 6 घंटे पढ़े ऐसा करके रूटिंग बनाए रखें. स्टडी के अंदर रेगुलर स्टडी बहुत जरूरी है. रेगुलर स्टडी में आप नोट्स से स्टडी कर सकते हैं.
5.Previous Year Paper Solve kre
बोर्ड एग्जाम्स के अंदर पिछले कुछ वर्षों का पेपर मूल्यांकन जरूरी है. बोर्ड परीक्षा के अंदर ज्यादातर पेपर पेटर्न सेम ही रहता है. पिछले वर्षों के पेपर से आपके पाठ्यक्रम का मूल्यांकन पहले करें. जिससे आपको पेपर मूल्यांकन में आसानी होगी.पेपर हल करने से आपको बोर्ड परीक्षा के अंदर समय सीमा का अनुभव हो जाता है.पेपर सॉल्व से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है. बार-बार पूछे जाने वाले क्वेश्चन पर गौर करें. लंबे क्वेश्चन की अलग से रणनीति बनाएं. बोर्ड पेपर सॉल्व करने पर शुरुआत में सभी क्वेश्चंस का आंसर देने की कोशिश करें.
6.Board ka New Pattern Samje:-
हर वर्ष बोर्ड का पैटर्न चेंज होता रहता है कभी सेम भी रहता है. पहले आपको उपयुक्त 5 टॉपिक पर ध्यान दें. अंत में कुछ दिन शेष रहने पर बोर्ड के पैटर्न के अनुसार स्टडी करें. पैटर्न को समझें और उसे पैटर्न को सॉल्व करने की कोशिश करें.
7. महत्वपूर्ण बातें
- रोजाना पढ़ाई करें, पढ़ाई के दौरान बीच में ब्रेक लेते रहें.
- नोट्स बनाकर नोट्स के अनुसार पढ़ाई करें.
- प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करें.• डाउट्स क्लियर करें.
- एकांत में बैठकर पढ़ाई करें.
- टाइम टेबल को फॉलो करें.
- रूटीन को बनाए रखें.
- माइंड फ्रेश करने के लिए 10 से 15 मिनट तक आउटडोर गेम खेले.
- स्मार्टफोन से दूर रहें. सोशल मीडिया का कम उपयोग करें.
- डाउट्स को क्लियर करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करें. या अपने अध्यापकों से सलाह लें.
- एग्जाम में उन सवालों को पहले करें जिनका जवाब आपको आता हो.
- daily कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करें.
- स्वस्थ रहें.
विशेष:-
हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।धन्यवाद
Note :-
यह सारी जो भी जानकारी आपको प्रोवाइड की जा रही है वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा हमारी वेबसाइट से एक आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।
10th Board Exam Preparation : Check
Admission | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
Latest Update 2024
- Upcoming 2024 Redmi Turbo 4 Redmi K80 iQOO Neo 10 : साल के अंतिम दिनों तक लॉन्च।
- Oppo Best Camera Battery 5G Smartphone : नया मोबाइल तगड़ा Camera और 7000mAh battery
- Realme RMX3942 Mobile launching : 50MP Camera With 5500mAh बैटरी के साथ डिजाइनर हुई लीक।
- Realme Note 14 5G : स्पेसिफिकेशन और इसकी कम कीमत में मार्केट में धमाल मचा रहा है। जानिए इसके फीचर्स के बारे में ।
- District Court Peon Requirment: 8वीं पास के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू