लैण्डयूज/लैण्डकवर मैपिंग एवं नगरीय स्प्रॉल अनुश्रवण, नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मैपिंग, कृषक भूमि परिवर्तन, केडेस्ट्रल स्तर मैपिंग में आरएसएसी-यूपी के लैण्डयूज एवं नगरीय सर्वेक्षण डिविजन मुख्य रूप से सम्मिलित हैं एवं सेटलाइट एवं एरियल डाटा का इस्तेमाल कर अपडेशन। भूउपयोग मैपिंग पर राष्ट्रीय स्तर परियोजना के तहत, डिविजन ने बहुत से मैप का सृजन किया है, जिसमे अस्थायी डाटा एवं मल्टीस्प्क्ट्रल सेटलाइट डाटा का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश के बड़े क्षेत्रों को अच्छादित करता है, जिसमे डिजिटल एवं विजुअल इंटरपिटेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। बहुत सी मुख्य परियोजनाएं लैण्डयूज/लैण्डकवर मैपिंग पर पूर्व में पूरे कर लिए गए हैं-उत्तर प्रदेश के वॉटरशेड के प्राथमिक आधार पर सतत विकास हेतु एकीकृत मिशन। राज्य सरकार विभाग एवं विभिन्न राष्ट्रीय संस्थान जैसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर, भारत सरकार, नई दिल्ली, एनआरएसए-हैदराबाद, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के साथ समन्वय में विभिन्न परियोजनाओं को